संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व खलीलाबाद विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सुबोध चन्द्र यादव ने पत्रकारो से बात-चीत के दौरान कहा कि लोक सभा क्षेत्र संतकबीरनगर के सपा प्रत्याशी लक्ष्मीकांत ‘‘पप्पू निषाद’’ ऐतिहासिक मत से चुनाव जीतने जा रहे है। श्री यादव ने कहा की सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सपा के एैसे सिपाही को प्रत्याशी बनाया है जो सर्व समाज को एक साथ लेकर चलने में विश्वास करता है। उन्होने कहा सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए गांव की महिलाएं घर-घर जाकर समर्थन मांगने का काम कर रही है। श्री यादव ने कहा भाजपा प्रत्याशी की कार्यशैली से लोक सभा क्षेत्र के मतदाता पूरी तरह से नाराज है एैसे में लोग सपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसम्पर्क देने के लिए मन बना लिए है। श्री यादव ने कहा समाजिक क्षेत्र में सपा प्रत्याशी पप्पू निषाद ने जो पहचान बनायी है उसी का परिणाम है समाज का हर वर्ग अपना समर्थन देने के लिए मन बना लिया है। एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए समाज का हर वर्ग तैयार बैठा है। उन्होने कहा की आगामी 25 मई को सपा प्रत्याशी के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जायेगा।