बेल्थरारोड बलिया /उभांव थाना क्षेत्र के सोनाडीह गांव में बीते शनिवार की रात्रि एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत के मामले में मृतका के भाई अजय निषाद की तहरीर पर उभांव पुलिस ने सास ससुर और पति समेत 5 नामजद व तीन-चार अज्ञात के खिलाफ दहेज को लेकर हत्या करने सहित अन्य आरोपों के बावत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरु कर दिया है ज्ञात हो कि उभांव थाना क्षेत्र के सोनाडीह गांव में चंदन साहनी अपनी पत्नी मिन्नी साहनी (30) वर्ष के साथ रहता था शनिवार की शाम मिन्नी की संदिग्धावस्था में मौत होने की सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई अजय निवासी लौवासाथ थाना मधुबन जिला-मऊ ने अपनी बहन के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाने की तहरीर पुलिस को दिया अजय निषाद की तहरीर के अनुसार उसकी बहन निम्मी की शादी सोनाडीह निवासी चंदन साहनी के साथ हुई थी अजय ने आरोप लगाया है कि शादी में बहनोई को 3 लाख रुपए एक बुलेट व सोने चांदी के गहने उपहार में दिए गए थे बावजूद इसके वह और दहेज के लिए बहन को अक्सर प्रताड़ित करते रहते थे। बताया कि शनिवार की शाम उसके बहनोई ने फोन कर बताया कि उसकी बहन की मौत हो गई है जब वह भागा-भागा बहन के घर पहुंचा तो उसकी बहन निम्मी बिस्तर पर मृत पड़ी हुई थी इस घटना की सूचना पाकर पुलिस ने सबसे पहले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने मृतका के भाई अजय निषाद की तहरीर पर उभांव पुलिस ने 5 नामजद जिसमे मृतिका के पति चन्दन साहनी ससुर सुरेंद्र साहनी सासु देवन्ती देवी सूदीप साहनी भुवर यादव तथा तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है इस मामले की विवेचना सीओ रसड़ा को सौंपी गयी है