बेलौंन भवानी मेले का एसपी देहात एवं सीओ ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Share

मेला में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए।
मेला में पुलिस की चप्पे चप्पे पर रहेगी पैनी नज़र
रामघाट(बुलंदशहर) चैत्र  माह नवरात्रि के अंतर्गत  माता बेलौन भवानी मंदिर पर लगने वाले मेला की सुरक्षा व्यवस्था का एसपी व सीओ  थाना प्रभारी ने निरीक्षण कर लिया जायजा। मेला में किसी ने हरकत करने की कोशिश की तो सख्त कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा।
आपको बता दें डिबाई तहसील क्षेत्र के थाना नरौरा क्षेत्र के अंतर्गत बेलौन भवानी माता के मंदिर पर गत वर्षों की भांति अमावस्या से बेलौन भवानी मंदिर पर  दर्शन करने वाले भक्तजनों का आना शुरू हो गया है यहां पर  दिल्ली मथुरा आगरा एटा मैनपुरी फिरोजाबाद  कासगंज अलीगढ सहित आदि जनपदों से आकर मां बेलौन भवानी की  दर्शन कर अपने गंतव्य स्थान को चले जाते हैं।
मेला खेल खिलौने नारियल चुनरी आदि सामान की दुकानें सज धज कर लगी हुई हैं। माता के मंदिर में भक्त जनों ने दर्शन करना शुरू कर दिया है पूरा नगर जय माता दी जय माता दी जयकारों के साथ  भक्तिमय हो गया है।
 मेला में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए   चार दर्जन से अधिक  महिला पुरुष दरोगा हेड कांस्टेबल व कांसटेबल ड्यूटी पर तैनात किया गया है।
बेलौन में जाकर
एसपी देहात रोहित कुमार मिश्र एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरन ने मय पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर नरौरा थाना प्रभारी हरवीर सिंह को मेला में शांति  व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निर्देष दिए हैं।
नरौरा थाना प्रभारी मय पुलिस बल के साथ  मेला में भ्रमण कर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में जुट गये है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *