स्थानांतरण पर किया गया एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन की विदाई 

Share

भदोही। एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन का स्थानांतरण हो जाने के बाद गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार कक्ष ज्ञानपुर में उनके लिए विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां पर अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही साथ अन्य लोगों ने विदाई दी। साथ ही उनके प्रति आभार जताते हुए उनके जीवन के नए पड़ाव के लिए शुभकामना व बधाई दी गई।
इस दौरान एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन ने जनपदवासियों के स्नेह व विश्वास जताने के प्रति आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि मेरे सेवा काल में मुझे सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व जनता जनार्दन का भरपूर, सहयोग, स्नेह व प्यार मिला जो मेरे जीवन की अमूल पूंजी है। वहीं पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों व पत्रकारों ने उनको बुके व स्मृति चिन्ह भेंटकर जीवन के अगले एसाईनमेंट के लिए उन्हें शुभकामना देते हुए बधाई दिया। कहा कि एसपी के निर्देशन व मार्गदर्शन में जनपद में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रही। जिसका प्रमाण विभिन्न चुनौतीपूर्ण अवसरों पर उक्त कार्यक्रमों का सकुशल सम्पादन रहा। प्रमुख त्यौहारों (ईद-उल-फितर ईद-उल-जुहा, होली, कांवड़ यात्रा दशहरा, दीपावली व अन्य) में न केवल शांति और सौहार्द रहा बल्कि जन कल्याण की दृष्टि से कई नए अभूतपूर्व आयाम भी स्थापित हुए। जो जनपद में पहले नही हुआ था। आम जनमानस की समस्या के निस्तारण के लिए आपकी कटिबद्धता लीक से हट कर थी। जिसका लाभ आम जनमानस को लगातार प्राप्त हुआ है। आपकी सत्यनिष्ठा संदेह से परे हैं। जिससे पूरे जनपद में पुलिस की छवि में भी अत्यन्त सुधार हुआ।
इस मौके पर एएसपी डॉ.तेजवीर सिंह, समस्त सीओ,
थाना व शाखा प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, पीआरओ एसपी, वाचक एसपी, प्रभारी सोशल मीडिया सेल सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सहित पत्रकारगण उपस्थित रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *