चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने पुलिस लाइन्स में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण के दौरान अधिकारी, कर्मचारी का टर्न आउट जांच किया। साथ ही परेड ग्राउण्ड में उपस्थित सभी टोलियों की ड्रिल देखी एवं आवश्यक सुधार के लिए प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देशित किया। इसके बाद परेड ग्राउण्ड में पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने चुनाव के दौरान आगामी वी.वी.आई.पी., वी.आई.पी. कार्यक्रमों के दृष्टिगत वीवीआईपी, वीआईपी की सुरक्षा सम्बन्धित बिन्दुओं एवं रिंग राउण्ड टीम, रिजर्व पूल की डियूटियों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान कर रिहर्सल करायी। प्रशिक्षण, रिहर्सल के बाद पुलिस अधीक्षक ने आदेश कक्ष में कर्मचारियों का अर्दली रुम किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर, लाइन्स राज कमल, क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, पीआरओ प्रदीप पाल आदि मौजूद रहे।