गाजीपुर – समाजवादी पार्टी की विधानसभा मासिक बैठक एवं P.D.A कार्यक्रम की समीक्षा बैठक जंगीपुर स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने की, जबकि जिला उपाध्यक्ष एवं जंगीपुर प्रभारी मुन्नीलाल राजभर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते हुए मुन्नीलाल राजभर ने कहा कि देश और प्रदेश में बिगड़ते हालात से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज की हिस्सेदारी खतरे में पड़ गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें अपने हर छोटे-बड़े नेता को सक्रिय करना होगा ताकि भविष्य की पीढ़ी को सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने आगामी चुनावों में भाजपा को सत्ता से बाहर करने का आह्वान किया।विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार P.D.A जन चौपाल को निरंतर आगे बढ़ाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे समाज के हर वर्ग को जोड़ें और 2027 के चुनाव में सपा सरकार बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें।बैठक का संचालन विधानसभा महासचिव जितेन्द्र चौहान ने किया। बैठक में लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर, चंचल राजभर, रामाधार यादव, सचिन कुशवाहा, राधे राजभर, बृजेश सिंह, विजय यादव, ब्लॉक अध्यक्ष दारा यादव, कमलेश यादव समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अंत में, जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेन्द्र यादव की नानी तिजिया देवी और जखनिया विधानसभा अध्यक्ष अवधेश यादव की माता सुराती देवी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक के समापन की घोषणा विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने की।