एएचटी पुलिस टीम द्वारा चलाया गया विशेष अभियान 

Share

भदोही। बाल श्रम उन्मूलन, बाल भिक्षावृत्ति व बाल विवाह के रोकथाम के लिए जनपदीय एएचटी पुलिस टीम द्वारा में विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित होटल, ढाबों, दुकानों व ईटभट्टों की चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के कारण वहां पर हड़कंप मचा रहा।
इस दौरान थाना एएचटी पुलिस टीम द्वारा थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार, कस्बा ज्ञानपुर, सब्जी मंडी, गोपीपुर, लखनों एवं थाना गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत सोनखरी, फूलबाग जखांव, थानीपुर बाजार में संचालित दुकानों, होटलों, दुकानों, कारखाने व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की चेकिंग की गई। अभियान के दौरान बाल श्रम रोकथाम के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही नीतियों के बारे में दुकानदारों को अवगत कराया गया। साथ ही सभी को हिदायत दी गई की भविष्य में किसी भी प्रकार के बच्चों से बाल श्रम न कराएं। यदि बाल श्रम कराते पकड़े जाते हैं तो उनके विरुद्ध सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इसी क्रम में अभियान के दौरान मिशन शक्ति के तहत महिला एवं बच्चों को जागरूक किया गया और महिलाओं को उपयोगी हेल्पलाइन नंबरों 112, 108, 1090, 1076, 181,1930 व महिला संबंधी अपराधों के के संबंध में जानकारी दी गई।
इस मौके पर थाना एएचटी के प्रभारी उपनिरीक्षक हरिदत्त पांडेय, मुख्य आरक्षी रामकिशोर व महिला कांस्टेबल बिंदा कुशवाहा मौजूद रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *