प्रयागराज।नैनी बेथनी कॉन्वेंट स्कूल नैनी में आज बालिका दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर विशेष सत्र आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सिंथिया उपस्थित रही।अपने प्रेरणादायी संबोधन में डॉ.सिंथिया ने छात्राओं को स्वास्थ्य, व्यक्तिगत स्वच्छता और संतुलित जीवनशैली के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है, और प्रत्येक बालिका को आत्मसम्मान के साथ अपने स्वास्थ्य और स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए।इसके अतिरिक्त सिस्टर डॉ. शमीथा ने किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तनों पर छात्राओं को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन स्वाभाविक और जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है।जिन्हें आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ स्वीकार करना चाहिए।कार्यक्रम का शुभारम्भ मिसेज़ नाज़िया द्वारा मुख्य अतिथियों के स्वागत भाषण से हुआ। अंत में विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल सिस्टर ग्रेसी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा कि बालिका को सशक्त बनाना ही समाज और राष्ट्र की प्रगति की आधारशिला है।इस अवसर पर विद्यालय परिवार शिक्षक शिक्षिकाएँ और छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और विशेषज्ञों से उपयोगी जानकारी प्राप्त की।