बजाज पावर प्लांट के भारी वाहनों का निश्चित शेड्यूल बनाकर  सड़क पर गति अवरोधक बनाये जायें – टीटू कपूर

Share

ललितपुर । बु . वि. सेना की एक आवश्यक बैठक बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में  स्थानीय कंपनी बाग में आहूत की गई  बैठक में कैलगुंवा चौराहे से बजाज पावर प्लांट जाने वाली सड़क पर आये दिन होने वाले हादसों पर गहरी चिन्ता और रोष व्यक्त किया गया ।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि कैलगुंवा चौराहे से बजाज पावर प्लांट की सड़क लगभग प्रतिदिन खून से लाल हो रही है। बजाज पावर प्लांट की राख ले जाने वाले भारी वाहन बेलगाम तरीके से चलाये जाते है और उनके निकलने का कोई शेड्यूल भी फिक्स नहीं है। उन्होंने कहा कि उक्त सड़क पर आम जनता  के लिए यमराज बने राख भरे डम्फरों के कारण प्रतिदिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं हो रही है । दर्जनों लोग काल कवलित हो चुके हैं । बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने शासन प्रशासन से मांग की है कि बजाज पावर प्लांट की राख ले जाने वाले भारी वाहनों की रेलमपेल पर शीघ्र लगाम लगाकर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक का शेड्यूल फिक्स करके इन राख के डम्फरों को निकाला जाये । इसके अलावा वाहनों की गति को नियंत्रित रखने के लिए गतिअवरोधक बनाये जायें ।  उन्होंने इसके अतिरिक्त शासन प्रशासन से यह भी मांग की कि पूरे सड़क मार्ग पर सीसी टीवी कैमरे लगाकर वाहनों की गति को भी फिक्स किया जाये । उन्होंने कहा कि मांगे नही माने जाने पर बु. वि. सेना को आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।
   बैठक में कदीर खां , राजकुमार कुशवाहा , मथुरा प्रसाद मिश्रा , ओमकारसिंह तोमर , सिद्धार्थ शर्मा , अमरसिंह बुन्देला , मगन सोनी , प्रेमशंकर गुप्ता ,  रामप्रकाश झा , नंदराम कुशवाहा , भगवतदयाल वर्मा , प्रदीप साहू , भैय्यन कुशवाहा , पुष्पेन्द्र शर्मा गफूर खां , पहाड़सिंह ,  अशोक शिवाजी , महेन्द्र सोनी , मुन्ना त्यागी , संजय चौहान , प्रिन्स डागौर , आकाश कुशवाहा , बालकिशन बुनकर , खुशाल बरार ,  टिंकू सोनी , कामता भट्ट , अमित जैन , जगदीश झा आदि मौजूद रहे ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *