दिव्यांग बच्चों की क्रीडा प्रतियोगिता  आयोजित 

Share

 महराजगंज तराई(बलरामपुर ),/ब्लॉक तुलसीपुर का तहसील स्तर पर दिव्यांग बच्चों की क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन बसंत लाल इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया जिसमें तुलसीपुर , गैसड़ी, एवम पचपेड़वा  ब्लॉक के बच्चों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी तुलसीपुर, स्वामीनाथ ने किया । विशिष्ट शिक्षक मिराज चंद्रमणि, किस्मिता मौर्य, राकेश सिंह के देखरेख में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, चम्मच दौड़, गुब्बारा दौड़,रस्साकसी, लंबी दौड़ , छूकर पहचानो रंगोली प्रतियोगिता ,गायन प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी।गुब्बारा दौड़ में प्रथम स्थान अबू बकर, द्वितीय स्थान पर  चितरानी ,तृतीय स्थान पर   आशिया रहे। चम्मच दौड़ की विजेता बालक वर्ग में आकाश, शाहबाज एवं सुबोध ने प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं बालिका वर्ग में कंचन ,प्रमिला एवं रामवती ने प्रथम द्वितीयं ईवा तृतीय स्थान प्राप्त किया। जलेबी दौड़ में धर्मेंद्र, सुबोध एवं हबीब ने प्रथम, द्वितीयं तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर शाहबाज, द्वितीय पर सुबोध,तृतीय स्थान पर अबू बकर रहे एवं बालिका वर्ग में चितरानी एवं अलका प्रथम ,रामवती द्वितीय एवं आशियाना तृतीय स्थान पर रहे। रंगोली प्रतियोगिता में विकास कुमार प्रथम रिंका द्वितीय  एवं नम्रता तृतीय स्थान पर रही। कुर्सी दौड़ में बालक वर्ग में आकाश प्रथम हसी द्वितीय एवं राजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं बालिकाओं में रामवती प्रथम चित्रण नीति द्वितीय एवं पुनीता तृतीय स्थान पर विजेता रही। छूकर पहचानो प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम स्थान पर अंशिका द्वितीय पर आशियाना संतोष मौर्य तृतीय स्थान पर विजेता रहे। पुरस्कार वितरण में खंड शिक्षा अधिकारी पचपेड़वा  घनश्याम वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी गैसड़ी, शमशेर सिंह राणा, खंड शिक्षा अधिकारी तुलसीपुर  स्वामीनाथ एवं उप प्राचार्य बसंत लाल इंटर कॉलेज  के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम के अवसर पर अध्यापक,अजय सिंह, सौरभ सिंह ,पंकज, नीरज त्रिपाठी, रूपेश धर द्विवेदी प्रियंका गुप्ता, ललिता, बरखा एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *