गाजीपुर मरदह , दर्जनों गांव की महिलाओं ने BDO अनुराग राय मरदह को पत्रक देकर अवगत कराया की हम लोगों का जॉब कार्ड होते हुए भी काम नहीं मिल रहा है
10 गांव की महिलाओं ने सामूहिक रूप से आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा में 10 लोग काम करते हैं तो 100 लोगों का हाजिरी लगाया जाता है जिनकी हाजी लगती है वाकई वह काम करने वाले व्यक्ति नहीं होते।
इस कारण से हम सबको मनरेगा में काम नहीं मिल पाता
सुभाष का के नेता प्रीतम कनौजिया ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम प्रधान व सचिव की मिली भगत की वजह से मनरेगा में महिलाओं को काम नहीं मिल पाता है सबसे दुख की बातें है कि ग्राम प्रधान के द्वारा जब काम कराया जाता है तो फोटो में 10 लोगों की तस्वीर दिखेगी लेकिन जब उसका फाइनल रूप तैयार होगा तो 100 लोग हो जाते हैं प्रीतम कनौजिया पत्र के माध्यम से BDO मरदह को अवगत कराते हुए ,अपनी बात रखी ,
बीडीओ अनुराग राय मरदह ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण महिलाओं को मनरेगा में रोजगार के लिए खड़ी फसल को कटने तक इंतजार करने को कहा और कहा कि अगर कही से कमी आई तो कारवाही की जाएगी ।