ग्राम प्रधान द्वारा संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु मच्छरों, गंदगी व बीमारी से बचाव हेतु कीटनाशक स्प्रे का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने अधिवक्ता दीपेंद्र राघव ग्राम प्रधान राय सिंह के साथ कर गांव में सफाई अभियान चलाया।
डीके निगम
बुलंदशहर/बुधवार को क्षेत्र के गांव रोरा विकासखंड अनूपशहर में ग्राम प्रधान राय सिंह द्वारा गांव की गलियों व नाली -नालों व रास्तों पर बढ़ते मच्छरों के प्रकोप व संक्रामक बीमारियां से बचाव हेतु ट्रैक्टर व टंकी से कीटनाशक की स्प्रे कराई। जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान रोरा रायसिंह के साथ मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव, विद्वान अधिवक्ता दीपक राघव ने किया ।गांव के मुख्य मार्गों के साथ-साथ अंदर की गलियों में भी गंदगी की पूर्व में कराई गई सफाई तथा नालों में स्प्रे से मच्छरों को खत्म करने के लिए स्प्रे के साथ लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरुक करते हुए ज्ञानेंद्र सिंह राघव व रायसिंह प्रधान ने अपने आसपास पानी जमा होने न होने देने तथा गंदगी होने पर ग्राम प्रधान को जानकारी देते हुए गांव में नियुक्त सफाई कर्मी से सफाई करने का आह्वान किया। स्प्रे करते समय दीक्षेंद्र राघव, नरसिंह राघव, कल्लू जाटव दौजी जाटव, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाहा दुष्यंत राघव सुखपाल सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण जन उपस्थित रहे।