गाजीपुर – उत्तर प्रदेश लोक एवं जन जाति संस्कृति विभाग लखनऊ एवं आस्था शिक्षा निकेतन, वयेपुर देवकली घूरनबाजार गाजीपुर के संयुक्त तत्वाधान में सृजन लोकगायन,कार्यशाला का आयोजन आस्था शिक्षा निकेतन में प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार यादव एवं मुख्य अतिथि अभिषेक सिंह की उपस्थिति में किया गया। प्रशिक्षक अनुप कुमार प्रजापति ने बच्चों में लोक गायन पर आधारित पारंपरिक गीत, माटी की गीत व धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है के बारे में लोक धुनों पर गीतो के माध्यम से जानकारी देकर साझा किया तथा बच्चो द्वारा गीत भी प्रस्तुति भी की। कार्यक्रम का संचालन विन्ध्याचल सिंह यादव लोक गायक ने किया कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के अलावा दीपक कुमार, रमेश यादव, रजना, अंशु पूनम, धु्रव कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।