एस एस बी एवं पुलिस ने फिर पकड़ी भारी मात्रा में अवैध शराब एवं दो महिला तस्करों को किया गिरफ्तार

Share

भारत नेपाल सीमा खुलते ही तस्कर हुए सक्रिय लगातार हो रही है शराब की तस्करी

मिहीपुरवा/बहराइच l भारत-नेपाल सीमा पर 59वी वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट  कैलाश चंद रमोला के नेतृत्व में एसएसबी के सभी समवाय द्वारा लगातार स्थानीय पुलिस के साथ अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहें है।
इसी क्रम मे दिनांक 15 मई को 59वी वाहिनी एसएसबी के फुट्टा बीओपी के इंचार्ज  परवेश कुमार अपने जवान और मोतीपुर पुलिस के साथ मिलकर पिलर नम्बर 661 से 662/1 के एरिया में गश्ती कर रहें थे, इसी दौरान पिलर नम्बर 662/1(50) से 50 मीटर भारत तरफ कुछ महिला को अपने सर पर कुछ रखकर जाते देखा। जिसके बाद गश्ती दल ने उन्हें चारों तरफ से घेराबंदी कर पास पहुँचा और सामान दिखाने को कहा, लेकिन दोनों महिला घबराने लगी। जिसके बाद बोरी खोलकर देखने पर उसमें 118 शीशी नेपाली शराब बरामद हुआ, पूछताछ करने पर पहलें घर में शादी होने की बात बताने लगी और मेहमान के लिए लें जा रहें है। लेकिन महिला कार्मिको द्वारा गहन पूछताछ में बताई कि वे लोग नेपाल से भारत में लाकर बेचते है और पैसे कमाते है। पकड़ी गई दोनों महिलाएं बॉर्डर सीमा पर स्थित ग्राम पोंडा  के डीला गांव निवासी हैं दोनों ने अपना नाम अनिता पति रामचरण, अनारकली पति छोटू बताया जो थाना मोतीपुर क्षेत्र में आता हैं l
पकड़े गए नेपाली शराब और दोनों महिला को मोतीपुर पुलिस स्टेशन के सुपुर्द कर आवाकारी अधिनियम के अंतर्गत कारवाई की गयी।
गश्ती दल में मुख्य आरक्षी पी अजित, आरक्षी विनोद कुमार, तूफान शाह, महिला आरक्षी डी सोनल बेन, हिना कुमारी तथा पुलिस के सबइंस्पेक्टर अश्विनी पाण्डेय और हेमंत सिंह शामिल थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *