ललितपुर- राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन विभाग उप्र मनोहर लाल पंथ एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन ने माननीय मुख्यमंत्री उप्र शासन योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर जनपद ललितपुर में बिजली के सब स्टेशन एवं तीन बड़े सेतुओं (1.भोटा-भोंटी का पुल जामनी नदी पर, 2.सौर नदी पर भड़रा -मुडारी पुल, 3.बण्डई नदी पर दांसा-बड़वार के बीच पुल) की वित्तीय स्वीकृति के लिए अनुरोध किया। साथ ही जनपद के विकास कार्यों यथा वल्क ड्रग पार्क सैदपुर ,हवाई पट्टी आदि के बारे में भी चर्चा की।जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी जिला पंचायत से सम्बंधित मामलों में चर्चा की।