0 आगामी 7 मार्च को आगरा में होगा महासम्मेलन, तैयारी शुरू
सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर अनुसूचित जाति मोर्चा के आगामी 7 मार्च को आगरा में अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन को लेकर जिला प्रभारी अनिल सिंह के नेतृत्व में बैठक की गई, जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा अनुसूचित मोर्चा वर्ग के सभी पदाधिकारी द्वारा सहभागिता व जिम्मेदारियों का निर्वहन के साथ पद दायित्व की जिम्मेदारी सौंपी गई। वही अध्यक्षता कर रहे अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष सरजू बैसवार ने सभी पदाधिकारी को बताया कि, आगरा में होने वाले अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन को लेकर संबंधित बूथ स्तर तक के पदाधिकारी को जिम्मेदारी दे दी गई है। रूपरेखा तैयार करते हुए सब की सूची व लिस्ट बना ली गई है एवं संबंधित को इस मामले से अवगत कराते हुए उनसे अपने-अपने क्षेत्र से चलने वाले व्यक्तियों के नाम भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जल्दी वह भी पूर्ण हो जाएगा। अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने बताया कि, अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारी के साथ मिली जिम्मेदारियों का सभी संगठन पदाधिकारी सम्मान करेंगे और उसके साथ ही उसका निर्वहन करते हुए आगामी 7 मार्च को आगरा में अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने के लिए अपनी तैयारी पूर्ण कर उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस मौके पर दीपचंद महतो, मणिकर्णिका कोल ,नीरज कनौजिया, रूपेश कुमार, राजन चौधरी, गीता देवी, पन्ना लाल पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।