किसानों की फसलों को आवारा पशु कर दे रहे हैं बर्बाद 

Share

भदोही। सुरियावां क्षेत्र के बनकट गांव के किसानों की फसलों को आवारा पशुओं द्वारा बर्बाद कर दिया जा रहा है। सोमवार को गांव के किसानों ने खेत में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया और इससे छुटकारा दिलाने के लिए जिला प्रशासन से मांग की गई।
इस दौरान किसान लवकुश पांडेय ने कहा कि अब खेती-बाड़ी करना काफी महंगा हो गया है। उस पर आवारा पशुओं से भी किसानों को अपनी फसलों को बचाना पड़ रहा है। सर्दी के इस मौसम में कहा तक किसान अपनी फसलों को बचा पाएगा। झुंड में यह आवारा पशु खेतों में पहुंच जा रहे और फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आवारा पशु भगाने पर भी नहीं भागते। कुछ दिन पूर्व  सांड ने एक किसान पर हमलाकर घायल कर दिया। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल पर की गई। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। अगर आवारा पशुओं से निजात नहीं दिलाया गया तो ठंड के मौसम में किसानों को खेतों में जाग कर अपने फसलों की रखवाली करना पड़ेगा। श्री पांडेय ने जिला प्रशासन का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराते हुए आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में छोड़े जाने की मांग की है। ताकि फसलों को बचाया जा सके। इस मौके पर प्रमोद दुबे, वकील दुबे, गुब्बा दुबे, कल्लू दुबे, निर्भय दुबे, ओमकार दुबे, कौशल दुबे व  जयप्रकाश दुबे आदि किसान प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *