गाज़ीपुर। वीणा वादिनी मां सरस्वती के पवित्र आंचल को सोमवार को उनके ही पवित्र मन्दिर में एक शिक्षार्थी ने दागदार कर दिया। उसने उसी विद्यालय में अध्ययनरत एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। कलम और किताब थामने वाले किशोर हाथों ने कच्ची उम्र में चाकूबाजी कर अपने विरोधी को मौत देकर विद्यार्थियों में सनसनी फ़ैला दी। घटना की जानकारी होते ही विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर सदर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई में जूट गयी। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज में स्थित सनबीम पब्लिक स्कूल में हुई। चाकू बाजी में जहां एक छात्र की मौत हो गई, वहीं तीन अन्य छात्र घायल हो गये जिनकी चिकित्सा सदर अस्पताल में जारी है। मृतक की शिनाख्त यूसुफपुर मुहम्मदाबाद निवासी 15 वर्षीय छात्र आदित्य वर्मा के रुप में हुई है। मृत्यु की खबर पाकर मृतक छात्र के परिजनों में हाहाकार मच गया।
चर्चा रही कि कक्षा दस के शिक्षार्थी मृतक आदित्य वर्मा का उसी स्कूल के कक्षा नौ के छात्र साहिल रावत से विवाद चल रहा था। उसी को लेकर दोनों स्कूल में ही भिड़ गये और झगड़ने लगे। उसी दौरान तैश में आकर साहिल ने आदित्य पर चाकू से हमला कर दिया। मौके पर मौजूद कक्षा नौ के ही शिक्षार्थी नमन और अभिनव भी बीच बचाव में जख्मी हो गये। इस घटना में जहां आदित्य ने दम तोड दिया वहीं हमलावर साहिल भी घायल हो गया।