आईआईटी (मेन) में सनबीम स्कूल भदोही के विद्यार्थियों ने किया विद्यालय का नाम रोशन

Share

भदोही। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मेन्स परीक्षा में सनबीम स्कूल, भदोही के मेधावी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में विगत वर्ष लगभग 14 लाख छात्र सम्मिलित हुए, जिसमें सनबीम स्कूल के तीन विद्यार्थियों ने असाधारण परिणाम प्राप्त कर न केवल जनपद बल्कि पूरे देश में विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली का प्रमाण प्रस्तुत किया है। इन विद्यार्थियों ने लगभग 13 लाख छात्रों में 1300 के अंदर रैंक हासिल कर एक गौरवपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है। उनकी इस सफलता से न केवल विद्यालय बल्कि पूरे भदोही जनपद में हर्ष और गर्व का माहौल है। छात्रों की इस उपलब्धि पर उनके अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया। वहीं, विद्यालय निदेशक ललित बरनवाल एवं सहनिदेशक अभिषेक बरनवाल एवं प्रधानाचार्या डॉक्टर किरण सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। इस शानदार सफलता की खबर सुनकर भदोही की जनता ने भी सनबीम स्कूल के शिक्षकों एवं प्रबंधन को उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली के लिए बधाई दी। और कहा भदोही में शिक्षा को लेकर सनबीम स्कूल नम्बर वन है। वेल एजुकेशन एंड वेल डिसिप्लिन सनबीम स्कूल द बेटर-बेस्ट। थैंक यू स्कूल मैनेजमेंट एंड टीचर्स।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *