विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम एवं आत्मनिर्भरता की सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए- कमलेश चौधरी

Share

ललितपुर- एसडीपीएस इंटरनेशनल स्कूल में आज अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित कर छात्रों की शैक्षणिक प्रगति, सह-शैक्षणिक उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करना था। इस पीटीएम में कक्षा 1 से 9 एवं 11 के छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों, परीक्षा परिणाम, सह-शैक्षणिक गतिविधियों एवं अनुशासनात्मक प्रगति पर विशेष ध्यान दिया गया।
बैठक के दौरान विद्यालय द्वारा अकादमिक प्रदर्शन, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर छात्रों के चेहरे गर्व से खिल उठे, वहीं अभिभावकों ने विद्यालय के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
पीटीएम के दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने अभिभावकों को छात्रों के परीक्षा परिणाम, आगामी पाठ्यक्रम, विशेष कक्षाओं, प्रतियोगिताओं एवं विद्यालय द्वारा दी जा रही अतिरिक्त सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर  कमलेश चौधरी जी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा,“केवल अच्छे अंक प्राप्त करना ही शिक्षा का उद्देश्य नहीं होना चाहिए, बल्कि यह विद्यार्थियों को एक सशक्त और आत्मनिर्भर नागरिक बनाने का माध्यम है। एसडीपीएस इंटरनेशनल स्कूल जिस समर्पण के साथ विद्यार्थियों को शिक्षित कर रहा है, वह अत्यंत सराहनीय है। विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम एवं आत्मनिर्भरता की सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए।”
उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों, अनुशासन और नेतृत्व कौशल सिखाने में सहयोग करें ताकि वे एक सफल एवं सशक्त भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।
पीटीएम के दौरान अभिभावकों ने शिक्षकों के साथ खुलकर संवाद किया और शिक्षण पद्धति, परीक्षा पैटर्न, एक्स्ट्रा क्लासेज एवं व्यक्तिगत मार्गदर्शन को लेकर अपनी राय साझा की। अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा छात्रों को दी जा रही व्यक्तिगत देखभाल और प्रेरणादायक माहौल की सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश सिन्हा ने सभी अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि विद्यालय भविष्य में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक शिक्षण पद्धतियों एवं छात्रों के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयास करता रहेगा।
इस सफल पीटीएम ने यह साबित कर दिया कि एसडीपीएस इंटरनेशनल स्कूल केवल शिक्षा प्रदान करने का स्थान नहीं, बल्कि छात्रों के उज्जवल भविष्य को संवारने का केंद्र है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *