विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को लेकर छात्रों ने सौंपा पत्रक 

Share

गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंगलवार को गाजीपुर दौरे से एक दिन पहले जिले में एक राज्य पोषित विश्वविद्यालय की दशकों पुरानी मांग ने फिर जोर पकड़ा है। ‘विश्वविद्यालय निर्माण मंच’ के नेतृत्व में छात्रसंघ प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र सौंपा है। जिसमें पीजी कालेज को विश्वविद्यालय में उन्नत करने और जिले में एक नए विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया है। जिलाधिकारी ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि यह महत्वपूर्ण मांग मुख्यमंत्री तक अवश्य पहुंचाई जाएगी। बता दें कि जिले में 364 से अधिक कॉलेज हैं और 3.5 लाख से अधिक छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। विश्वविद्यालय निर्माण मंच के अध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने मुख्यमंत्री की ‘एक जनपद एक विश्वविद्यालय’ योजना का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि गाजीपुर जैसे ऐतिहासिक और शैक्षणिक रूप से समृद्ध जिले का अब भी इस महत्वपूर्ण सुविधा से वंचित रहना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पीजी कालेज के पास विश्वविद्यालय बनने की सभी आवश्यक क्षमताएं हैं, जैसे विशाल भूमि, सुदृढ़ आधारभूत संरचना और पर्याप्त वित्तीय कोष। पूर्व छात्रसंघ महामंत्री सुधांशु तिवारी ने कहा, “विश्वविद्यालय न होने से हमारी बेटियों का भविष्य दांव पर लग जाता है। समान शिक्षा के अधिकार से उन्हें वंचित रहना पड़ता है, जो अत्यंत पीड़ादायक है। छात्र नेता शिवम उपाध्याय ने कहा कि गाजीपुर में विश्वविद्यालय बनने के सभी मानदंड पूरे होते हैं। आरती बिन्द और शैलेश यादव ने कहा, “अपने ही जिले में विश्वविद्यालय का न होना, ग्रामीण छात्राओं के लिए एक अभिशाप जैसा है। प्रकाश राय ने कहा कि स्थानीय विश्वविद्यालय न केवल शिक्षा को सुलभ बनाएगा, बल्कि यह हमारी स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति देगा। नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और जिले का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।पत्रक सौंपने वालों में अमित राय, शैलेश सिंह यादव, विकास खरवार, हर्ष वर्धन दुबे, विनय सिंह, जावेद आलम, विशाल विश्वकर्मा, राहुल यादव, उत्तम साहनी, बाबूलाल गौतम, विकास सिंह, हर्ष दुबे, रजनीश राय, विधांशु राय, पुरुषोत्तम चौधरी, अमृतांश बिंद, मनीष बिंद, नीलेश बिंद सहित कई छात्र उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *