बहराइच l बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत गुरुवार को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर परिसर में आयोजित हुई।प्रदर्शनी में सभी ब्लॉक से चयनित श्रेष्ठ पांच स्वनिर्मित मॉडल के साथ छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रदर्शनी में छात्रों एक से बढ़कर एक मॉडल बनाए। निर्णायक मंडल द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ पांच छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ डायट प्राचार्य दिनेश कुमार व बीएसए आशीष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रदर्शनी स्टाल पर लगे मॉडल्स का अवलोकन करने के पश्चात छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य श्री कुमार ने कहाकि यह कार्यक्रम छात्रों में वैज्ञानिक सोंच को उड़ान देने का माध्यम है। छात्रों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। निर्णायक मंडल द्वारा घोषित परिणाम में फखरपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय शरदपारा के ध्रुवकुमार का बनाया लाईफ़ाई डिटेक्टर, जरवल के पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय भौली की छात्रा राधिका वर्मा का रेलवे प्लेटफॉर्म ब्रिज मॉडल, तेजवापुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय ढोडायल की शिक्षा मिश्रा का बनाया स्ट्रीटलाइट मॉडल, तथा पयागपुर ब्लॉक के पीएमश्री बेलवापदुम के हरिओम तिवारी का फसल सुरक्षा मॉडल, उच्च प्राथमिक विद्यालय डायट परिसर की रिया कश्यप का बनाया जंगली जानवर सेफ्टी अलार्म मॉडल अव्वल रहे।क्विज व मॉडल प्रदर्शनी में संयुक्त रूप से चयनित छात्रों को पुरस्कारस्वरूप टैबलेट, विज्ञान किट, बुक सेट, स्कूल बैग के साथ मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक व कवि संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर बीईओ अनुराग मिश्रा, अरुण वर्मा, अजीत सिंह जिला समन्वयक प्रशिक्षण अनुराग शर्मा, एसआरजी सुधीर मेहरोत्रा, एआरपी राजेश मिश्रा, अरविंद शुक्ला, नंद कुमार शुक्ला, प्रद्युम्न पांडेय, अशोक कुमार, सुनील कुमार, लोकेश श्रीवास्तव, नवल पाठक, प्रीति समय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।