आरजेपी में छात्रों ने देखा परीक्षा पे चर्चा का सीधा प्रसारण

Share

बिजनौर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक वर्ष परीक्षाओं के समय परीक्षा पे चर्चा के अंतर्गत छात्रों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से महत्वपूर्ण संबोधन करते हैं  जिसका सीधा प्रसारण सभी टीवी चैनल के माध्यम से किया जाता है प्रशासन के द्वारा विद्यालयों को विशेष रूप से निर्देशित किया जाता है कि सभी छात्र-छात्राओं को उक्त प्रसारण दिखाया जाए। आज राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज बिजनौर में प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण छात्रों ने बड़े टीवी स्क्रीन के माध्यम से देखा। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के प्रसारण में पंजाब नेशनल बैंक आरबीडी महिला महाविद्यालय शाखा का भी विशेष योगदान रहा। पीएनबी और आरजेपी के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का संबोधन देखने और सुनने की व्यवस्था की गई।
      चंद्रहास सिंह भूपेंद्रपाल सिंह तथा सुभाष बाबू राजपूत विनोद यादव आदि ने प्रसारण व्यवस्था को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण योगदान किया। बच्चों के मनोरंजन और रोचकता को बढ़ाने के लिए पीएनबी की ओर से बच्चों को सूक्ष्म जलपान भी कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य गय्यूर आसिफ ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा परीक्षा के समय बच्चों से वार्ता करना जहां एक ओर बच्चों के मानसिक दबाव को कम करके उनके मनोबल को बढ़ाता है, वहीं दूसरी ओर समस्त शिक्षा जगत को यह संदेश भी देता है की प्रत्येक शिक्षक को छात्रों के साथ भावनात्मक रूप से भी जुड़ने की आवश्यकता है। प्रसारण के समय पीएनबी के मंडल प्रमुख अशोक कुमार यादव, शंकर ब्रांच प्रबंधक आकाश शर्मा के अतिरिक्त विद्यालय के शिक्षक बालेश कुमार सुधांशु वत्स सुधीर राजपूत सुभाष बाबू राजपूत बृजेश कुमार राजपूत एसपी गंगवार करणवीर सिंह विनीत चौहान प्रदीप कुमार सिंह मोहम्मद अनस लक्षेश कुमार जितेंद्रपाल सिंह जयप्रकाश अलका अग्रवाल कुमुद चौहान छवि गर्ग आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *