कंचन कान्वेंट स्कूल के बच्चो ने इण्डियन इंटेलिजेंस टेस्ट मे लहराया सफलता का परचम
कैसरगंज/बहराइच l इण्डियन इंटेलिजेंस टेस्ट परीक्षा में कंचन कान्वेंट स्कूल के पांच छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। मंगलवार को सभी सफल प्रतिभागियों को विद्यालय के सभागार मे आयोजित एक समारोह के तहत उन्हें मेडल व प्रशस्तिपत्र पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की छात्रा आकांक्षा श्रीवास्तव ,नुजहत फातिमा, आयुष गुप्ता, इकरा शेख व आस्था शुक्ला को विद्यालय के निदेशक मनीष श्रीवास्तव, सहायक निदेशक संगीता श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओ को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर इंजीनियर अगम स्वरूप श्रीवास्तव को भी विद्यालय प्रबंधक ने प्रतीक चिन्ह देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर एस0 के0 सिंह, कार्यालय अधीक्षक विजय मिश्रा, कार्यालय सहायक उमा शंकर यादव, मोहम्मद माजिद, अबरार अहमद, प्रदीप श्रीवास्तव, रंजीत सिंह, मो0 नसीब, अभिषेक सिंह, मोहम्मद शमी, राजेश मिश्रा, पवन सिंह, सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।