बहुता धाम की बहुचर्चित संगीत मंडली द्वारा किया गया सुमधुर स्वरो में सुन्दरकाण्ड

Share

लखनऊ : इंदिरा नगर के आम्रपाली अपार्टमेंट मे किंकर मानस मंडल बहुता धाम हैदरगढ़ बाराबंकी की बहुचर्चित संगीत मंडली द्वारा बहुत ही सुमधुर स्वरो मे सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया। इस अवसर पर भजन सम्राट किशोर चतुर्वेदी जी का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ। आचार्य किंकर जी ने बताया कि अंकिता जी के आवास पर 7 वीं मंजिल पर कार्यक्रम किंकर मानस मंडल परिवार द्वारा बहुत ही सुन्दर श्री सुन्दरकाण्ड का पाठ सम्पन्न हुआ। वहाँ पर उपस्थित चतुर्वेदी जी एवं समस्त जन समुदाय द्वारा किंकर मानस मंडल की बहुत प्रसंसा की गई तो आचार्य जी ने कहा कि आप लोगो का स्नेह प्रेम ही हमारे जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है। प्रभू की कृपा करुणा सदैव ऐसे ही बनी रहे। पाठ के बाद आरती प्रसाद की बाद भोजन के समय ज़ब सब ऊपर पहुँचे तो धुँवा दिखा और पता चला की ग्राउंड फ्लोर बेसमेंट मे सॉर्ट सर्किट से वहाँ रखे कबाड़ और लकड़ी मे आग लग चुकी है परन्तु हनुमान जी महाराज की ऐसी कृपा हुई कि तत्काल दो फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने पहुँचकर आग पर काबू पाया  सभी लोगो ने कहा सब  कुछ सुरछित है कोई नुकसान नही हुआ सब सकुशल है यह श्री संकट मोचन हनुमान जी महाराज की कृपा और करुणा का चमत्कार ही है  आपका अपना आचार्य धर्मेन्द्र मिश्र किंकर बहुता धाम से पधारे महाराज जी ने बताया कि  मंगल भवन अमंगल हारी नाम की संपुट लगाकर पाठ किया गया इसलिए मंगल ही होगा और जो नकारात्मक ऊर्जा थी या अमंगल था उसका हरण हुआ है  आग  लगना तो केवल बहाना था अतः सभी लोगों ने  किंकर जी महाराज  को बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *