पीतम सिंह
हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर
तीर्थ नगरी बृजघाट में गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं से पार्किंग के नाम पर खुलेआम पुलिस के संरक्षण में गली गली में बेरिकेटिंग लगाकर ₹60,80,100 रुपए की अवैध रसीद पार्किंग ठेकेदार के दबंग लठैतौ द्वारा की वसूली की जा रही थी, श्रद्धालुओं द्वारा अवैध पार्किंग रसीद का विरोध करने पर ठेकेदार के दबंग लठैतौ द्वारा श्रद्धालु के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार भी किया जा रहा, जिसकी शिकायत श्रद्धालुओं व पत्रकारों द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा से की गई ,शिकायत की जांच करने पुलिस अधीक्षक स्वयं प्राइवेट गाड़ी से पहुंचे पार्किंग के ठेकेदार खुलेआम गली मोहल्ले में ब्रेकिंटग लगाकर पार्किंग की रसीद के नाम पर वसूली कर रहे ! पार्किंग रसीद वसूली करने वाले ठेकेदार संचालक के खिलाफ कार्रवाई की एक पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ब्रजघाट पर लगातार अवैध रूप से पार्किंग/ओवर रेटिंग की शिकायतें मिल रही थी जिसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा मय पुलिस टीम प्राइवेट गाड़ी से ब्रजघाट पहुंचे तो पाया की पार्किंग के ठेकेदार/ कर्मचारियों द्वारा पार्किंग पर्ची पर ओवर रेटिंग/ अवैध रूप से वसूली की जा रही थी, संबंधित कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है पार्किंग ठेकेदार कर्मचारियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी !