स्वनिधि योजना से पथ विक्रेता को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने में मिलेगा बल: अधिशाषी अधिकारी

Share

भदोही। प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के अन्तर्गत स्वावलंबी रेहड़ी पटरी वालों को सशक्त बनाने के लिए बुधवार को नगर के अज़ीमुल्लाह चौराहे पर पीएम स्वनिधि तथा फेमिली कार्ड के अंतर्गत कैम्प लगाया गया। कैम्प कार्यक्रम 18 नवम्बर से लेकर 2 दिसम्बर तक आयोजित किया गया। इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद भदोही धर्मराज सिंह ने कहा की पीएम स्वनिधि योजना से अब तक के लगभग 3600 लाभार्थियों ने आवेदन किया जिनमे 3300 लाभार्थियों को 8 प्रकार की योजनाओं से जोड़ा गया है। कैम्प में आए नए पथ विक्रेताओं को योजना की जानकारी देते हुए उनका रजिस्ट्रेशन कर वित्तीय अनुदान प्रदान करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। श्री सिंह ने बताया कि कोरोना काल मे छोटे-छोटे व्यवसाय द्वारा आय प्राप्त करने वाले वेंडरों, मजदूरों ने अपना व्यवसाय खो दिया था। उनको पुनः अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना से ऋण देकर अपने पैरों पर खड़ा करने का एक जरिया प्रदान किया है। कहा गरीब मजदूरों व असहायों को आत्मनिर्भर रेहड़ी पटरी दुकानदारों को पीएम स्वनिधि कैम्प के द्वारा पथ विक्रेताओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर उनको सशक्त बनाने के लिए यह योजना चलाई जा रही है ताकि वे कहीं दूर न जाकर अपने गृह जनपद व आस-पास रहकर अपने परिवार का भरणपोषण कर सकें। उन्होंने अन्य 8 प्रकार के लाभकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए स्ट्रीट वेंडरों को स्वावलंबी बनाने पर जोर दिया। कहा कोविड के दौरान रेहड़ी पटरी वालो की रोजी -रोटी चले जाने के बाद प्रधानमंत्री द्वारा पीएम स्ट्रीट वेंडर्स अभियान को सजीवनी बूटी मिली। जिसका लाभ लेकर पथ विक्रेता अपने जीवन में आर्थिक विकास करते हुए अपनी आजीविका को सशक्त बना सके। ईओ श्री सिंह ने कहा कि इस योजना में प्रथम ऋण दस हजार रुपए 12 माह की किस्त के साथ और प्रथम ऋण को शर्तों के साथ पूर्ण करने के पश्चात दूसरा ऋण बीस हजार रुपए एवं इसी प्रकार से तृतीय ऋण पचास हजार रुपए तक का देने का प्राविधान है। इस मौके पर ईओ धर्मराज सिंह ने अपने हाथों से लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं कैम्प में आए लगभग 20 लाभार्थियों ने फेमिली कार्ड के लिए आवेदन किया। इस मौके पर टैक्स विभाग के अशोक कुमार मिथलेश, दीपक सिंह शहर मिशन प्रबंधक, पंकज गुप्ता पीएम स्वनिधि पटल सहायक, शिवानी जायसवाल पीएम स्वनिधि सुपरवाइजर सहित सभासद अरविंद मौर्य, गिरधारी जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *