भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भांजी लाठी बचाव कार्य कर घायलों को पहुंचाया अस्पताल
जरवल/बहराइच। जरवल के अहमदशाह मेला मे उस समय अफरा तफरी मच गई l जब मेला घूमने आई ओरतो के साथ बच्चे वहा चल रहे झूले मे झूला झूलने लगी तभी ओवरलोड होते ही झूला चलते समय टूट गया। और चीख पुकार शुरू हो गई तथा भगदड़ भी मच गई। मेले मे अधिक भीड़ होने के कारण भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी भाजनी पड़ी एवम बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। इस घटना को लेकर झूले का मालिक झूला लेकर रात को ही फरार हो गया। घटना 10 बजे के बाद रात को घटित होने की बात बताई जा रही है।घायलों में जरवल के चौक मोहल्ले के शोएब अहमद (47) पुत्र अजीज़ अहमद तथा इनकी 4 वर्षीय पुत्री माहिरा के अलावा 1 वर्षीय हिफ्जा जरवल के जामा मस्जिद की अनीसा (45) पत्नी कल्लू , प्रतिभा चौरसिया परसा, साफिया पति वसीम बसहिया पाते आदि बताए जा रहे है। इन घायलों मे एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है। जिसका मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। पुलिस ने उक्त घटना की जांच भी शुरू कर दी है। मेले मे इलाकाई कव्वाल भी मौजूद रहे।मेले मे मिट्टी के बर्तन खिलौने के अलावा सुराही घड़ा कबाब पराठा हलवा पराठा व सौंदर्य प्रसाधन के साथ बच्चो के खिलौने मेले मे आकर्षण का केन्द्र रहा। मजार की सज्जादा नशीन सालिहा बेगम ने बताया कि वर्ष मे एक बार लगने वाले इस मेले देवा शरीफ से लेकर दूर दराज के जायरीन यहां मेले मे आते है तीन दिवसीय इस मेले मे लोगो का अच्छा सहयोग भी रहता है हर वर्ग के लोग मजार पर चादर भी चढ़ाते है।