पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील के खप्टिहा कलां कस्बे में मतदाता जागरूकता अभियान लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर आगामी 20 मयी को होने वाले चुनाव के मद्देनजर जूनियर तथा प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में यह मतदाता जागरूकता रैली कस्बे के बस स्टैंड से होते हुए रामलीला मैदान, मोती गोंडा, तरौस से होते हुए बस स्टैंड पर समाप्त हुई हाथों में मतदाता जागरूकता के बैनर के साथ जगह-जगह बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो बांदा के मतदाता के नारे लगाए गए इस दौरान सचिव दिनेश यादव वीडियो प्रकाश प्रसाद सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौके पर उपस्थित रहे।