ललितपुर -भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का अन्तिम छोर तक खड़े बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को सम्मान दिलाना ही मेरी प्राथमिकता पर है ।वे आज अपने जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा किए गये सम्मान के अवसर पर बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि वे बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता से सीधे सम्बाद स्थापित कर जिले से सम्बंधित समस्याओं को उचित प्लेटफार्म पर रखने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता के सम्मान को ही वह अपना सम्मान मानेंगे।
इस अवसर पर जल शक्ति राज्यमंत्री मा रामकेश निषाद,सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे, पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड,सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष हरीराम निरंजन ,बरिष्ठ नेता अशोक गोस्वामी, जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला, महेश श्रीवास्तव भैया, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, सहकारी बैंक उपाध्यक्ष श्रीकांत कुशवाहा, चन्द्रशेखर पंथ उर्फ चंदू भैया, जिला मंत्री निखिल तिवारी, कौस्तुभ चौवे, युवा मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव गौतम,,डा दीपक चौबे,दिनेश गोस्वामी एड, नगर अध्यक्ष भगत सिंह राठौर, पूर्व नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,राजेश लिटौरिया, विशाल रावत,सोनू चौवे, अनुपम चौबे,किंजल्क हुड्डैत, ध्रुव सिंह सिसौदिया, रुपेश साहू, दीपक पाराशर, अवतार सिंह लोधी,, विजय प्रधान कुंआतला, हरेन्द्र प्रताप सिंह, दुर्ग प्रताप सिंह लोधी,जगभान सिंह लोधी,डा तेजस्व श्रीवास्तव, मनीष बागोर,अरुण तिवारी मौगान,राज झां आदि उपस्थित रहे।