गाजीपुर। जखनियां स्थानीय क्षेत्र के एसपी मॉडर्न चिल्ड्रेन स्कूल गौरा खास में पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी कपिल देव वशिष्ठ अतिथि पप्पू कुशवाहा एवं राजेंद्र कुशवाहा रहे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार की तरफ से माल्यार्पण कर किया गया छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं के अंदर छुपी प्रतिभाएं उभर कर सामने आती हैं जिससे उनका विकास होता है साथ ही विद्यालय सहित क्षेत्र व राष्ट्र का विकास होता है विशिष्ट अतिथि ने विद्यालय को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ खेलकूद सहित अन्य क्षेत्रों में भी प्रतिभाग करने का अवसर मिलना चाहिए जिससे छात्र-छात्राओं का संपूर्ण विकास होता है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुमन देवी प्रियंका कुशवाहा रितिका पांडे सरिता गुप्ता सुनीता चौहान शीतल भारती दीप्ति सिंह रहे कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य अजीत कुमार ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापित विद्यालय के प्रबंधक श्याम बिहारी निराला ने किया।