शिक्षक है समाज का दर्पण व चरित्रदाता-ए०बी०सिंह

Share

शिक्षक सेवानिवृत्ति पर समारोह का हुआ आयोजन

जरवल/बहराइच।
शिक्षक समाज का दर्पण तथा चरित्र दाता होता है, जिसके कंधो पर सुशिक्षित समाज के निर्माण का दायित्व होता है। यह बात जरवल ब्लॉक संसाधन केंद्र में आयोजित शिक्षक सेवानिवृत्ति व शैक्षिक संगोष्ठी कार्यक्रम में आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी जरवल ए०बी० सिंह ने कही। विकास खण्ड के दो वरिष्ठ शिक्षक अमीर आलम खां प्रधानाध्यापक उ०प्रा० विद्यालय धवरिया व निगार सुल्ताना प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय घूरनपुर का सेवाकाल गत 31 मार्च को पूर्ण होने के फलस्वरूप शनिवार को बीआरसी सभागार में शिक्षकद्वय का अभिनन्दन समारोह आयोजित हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से हुई। सभागार में मौजूद रहे वक्ताओं ने सेवा के दौरान शिक्षकों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनसे जुड़े संस्मरण साझा किये। कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति हुए दोनो शिक्षकों को मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह के साथ अंगवस्त्र फूल माला पहनाकर धार्मिक पुस्तक भेंट की। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि शिक्षक उस दीपक के समान होता है, जो स्वयं जलकर समाज में व्याप्त अशिक्षा व अंधविश्वास जैसी कुरीतियों को दूर कर शिक्षा का उजाला फैलाता है। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आसिफ अली ने कहा कि सेवानिवृत्त होने पर समाज में शिक्षक का मूल्यांकन होता है। जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष उबैदुर्रहमान ने दोनो शिक्षकों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह ने को दोनो शिक्षकों को मृदुभाषी व समर्पित शिक्षक बताया। कार्यक्रम में मंच संचालन एआरपी मो० अहमद ने किया। इस अवसर पर एआरपी अब्दुल मोमिन, कल्पना मिश्र, रियाज अहमद, दारा सिंह, विनय श्रीवास्तव, अलीम अहमद, विनय सिंह, संतोष वर्मा, शैलेन्द्र कुमार, आरिफ हाशमी, ख़लीकुज्ज्मा, सुनील यादव, सुरेश सरोज, उमाकांत, बृजेश पाठक, ज्योति कुमार, निरंकार तिवारी, मनीष मौर्य समेत अन्य मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *