अपनी मांगों को लेकर वित्त एवं लेखाधिकारी से मिले शिक्षक नेता

Share

गोंडा। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल परवेज अकरम मंडल अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ देवीपाटन मंडल गोंडा के नेतृत्व में मंगलवार को वित्त एवं लेखाधिकारी  गोण्डा से मिला जिसमें सेवा निवृत्त शिक्षक साथियों के जी. पी. एफ. अन्तिम भुगतान, जी.पी.एफ. लेखा पर्ची /पासबुक ,एन.पी.एस. को अद्यतन (माह मार्च 24 तक) अपलोड कराने, अब तक लंबित अवशेषों इत्यादि के बारे में वार्ता की गयी। सभी बिन्दुओं पर लेखाधिकारी ने संघ को सकारात्मकता के साथ संतुष्ट करते हुए यथाशीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया साथ ही साथ सेवा निवृत्त शिक्षक साथियों के अन्तिम भुगतान के लिए कार्रवाही अधिकतम एक सप्ताह में पूर्ण करने को कहा।  इस अवसर पर प्रांतीय संयुक्त मंत्री डॉ. विजय प्रकाश त्रिपाठी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार, जिला महामंत्री सुधाकर मिश्र , जिला कोषाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता , जिला संयुक्त मंत्री कवींद्र मिश्र एवं उमेश कुमार श्रीवास्तव , ब्लाक मंत्री इंटियाथोक अवधेश वर्मा, मो. रईस सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *