कांधला,क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घंसौली में सरकारी हैण्डपंप उखाडने व नल रिबोर कराने की जांच के लिये 4 सदस्य टीम का गठन किया गया है। टीम मौके पर जाकर नल रिबोर की जांच कर उच्चाधिकारीयों को रिपोर्ट सौपेंगे।
गांव इस्लामपुर घंसौली में एक ग्रामीण के घर के बाहर सरकारी हैण्डपंप लगा हुआ था। ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर ग्राम प्रधान पर जबरन हैण्डपंप उखाड़कर ले जाने का आरोप लगाया था। मामले में ग्रामीण व अन्य लोगों ने खण्ड विकास में भी धरना प्रदर्शन कर मामले की जांच कराकर दोषी ग्राम प्रधान के विरूद्ध कार्रवाही की मांग की थी। जिसके बाद खण्ड विकास विभाग हरकत में आया था। प्रकरण में बीडीओ अंशुल कुमार चौहान ने पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कराने के निर्देष दिए। बीडीओ ने हैण्डपंप रिबोर प्रकरण की जांच कराने के लिये 4 सदस्य टीम को गठित किया। टीम में साहयक अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी,सहायक विकास अधिकारी कृषि, जेई भूपेन्द्र, ग्राम सचिव में नियुक्त किया गया। जांच टीम ग्राम पंचायत में जाकर मामले की उच्चस्तरीय जांच करेगी। टीम में दोनो पक्षों से पूरे प्रकरण जानकारी लेगी। जांच के उपरांत उच्चाधिकारीयों को मामले रिपोर्ट सौंपी जायेगी। जिसके बाद दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।