तहसील स्तरीय दो दिवसीय स्काउट गाइड का शुभारंभ

Share

बड़हलगंजः स्काउट गाइड एक ऐसी कला है जिसे हम जानने के बाद हमारे जीवन की परिस्थितियां कैसी भी हो हम अपने जीवन को सुचारू रूप से जी सकते है। यह चरित्र निर्माण एवं स्वस्थ रहने के साथ ही जीवन जीने की कला सिखाती है।
उक्त विचार जिला सहकारी बैंक गोरखपुर के पूर्व अध्यक्ष रणविजय चंद ने कही।वह दो दिवसीय तहसील स्तरीय  स्काउट गाइड कार्यक्रम के बतौर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित प्रतिभागियों को  संबोधित किए।
मेजबान अनीता देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रबंधक एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री राम यादव ने कहा कि इस विधा से छात्र व छात्राओं के विचार व उनके कार्यशैली में बहुत ही सार्थक बदलाव आता है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यकम की शुरूआत की गई। उसके बाद बच्चों द्वारा मार्च पास्ट के साथ रंगारंग मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
जिसमें तहसील के राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज महुआपार, ज्ञान दास इंटर कालेज गोला, आनंद पीठ इंटर कॉलेज ककरही, यू एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल नेवादा, नेशनल इंटर कॉलेज बड़हलगंज, उमाशंकर बालिका इंटर कॉलेज गोला, कैलाशी देवी इंटर कालेज बरहजपार, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय पतरा ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षक राजू मौर्य रहे।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य डॉ सुभाष शाही , उमेश शाही, अखिलेश दुबे ,दीनानाथ यादव, अवनीश मिश्र,  दिलीप मिश्र, सतेंद्र यादव, कमलाकर मौर्य,आलोक कुमार राय, गोविंद दुबे, टुन्नु दुबे,सुनीता देवी, पंकज दुबे, दीना नाथ भारती, अनिल कुमार पाल, प्रीति , अभिनव यादव, मनोज यादव आदि लोग उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *