रामपुर /बिलासपुर। मंगलवार को सोशल मीडिया सेल, रामपुर को ट्वीटर(X) माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई । जिसमें आरोपी द्वारा इन्स्टाग्राम पर धार्मिक भावनाओ को आहत करने के उद्देश्य से पोस्ट की गयी थी । उक्त सूचना पर सोशल मीडिया सेल, रामपुर द्वारा तत्काल आरोपी के इन्स्टाग्राम अकाउन्ट की संबंधित से जाँच कराई गयी, जिससे मिली सूचना के आधार पर थाना बिलासपुर, रामपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 01.07.2025 को सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उक्त इन्स्टाग्राम प्रयोगकर्ता के0पी0 सिंह पुत्र शिव स्वरुप हाल नि0 रुद्रपुर रोड कस्बा व थाना बिलासपुर जनपद रामपुर स्थायी निवासी ग्राम बहापुर गंगापुर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।