गाजीपुर – थाना बिरनो पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चन्दन चौहान नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने एक युवती को मोबाइल पर जबरन फोन कर डराया-धमकाया और उसकी फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि अभियुक्त उसकी बेटी की शादी कहीं और न होने देने की धमकी देते हुए शादी तुड़वाने की कोशिश कर रहा था। थाना बिरनो के प्रभारी निरीक्षक बिन्द कुमार ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ पहले से मामला दर्ज था, जिसमें वह फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर जयरामपुर चौराहा से उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। पुलिस की सक्रियता के कारण अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।