ललितपुर- नगर में लोक निर्माण विभाग तथा नगर पालिका परिषद ललितपुर द्वारा वर्तमान में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है जो कि निश्चित ही ललितपुर नगर के सौंदर्याकरण व विकास की दृष्टि से आवश्यक है। परंतु उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ललितपुर के पदाधिकारी से व्यापारियों के द्वारा वार्ताकार अवगत कराया गया है कि लोक निर्माण विभाग तथा नगर पालिका परिषद ललितपुर के कर्मचारियों के द्वारा ललितपुर के प्रमुख मार्गो की सीमा रेखा का विवरण जनता के सामने स्पष्ट किए बिना ही बिना किसी स्पष्ट नापतोल के चिन्हीकरण और ध्वस्तीकरण भेदभाव करते हुए किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल कहना चाहता है कि अतिक्रमण अभियान को कुछ समय के लिए रोक कर लोक निर्माण विभाग तथा नगर पालिका की सड़क की अलग-अलग स्थान पर पैमाइश की विविधता के अनुसार चिन्हीकरण करवा कर ही अतिक्रमण को हटवाने की कार्यवाही की जाये अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रारंभ करने के पूर्व सड़क की दोनों और की चेंनेज पर सड़क की दूरी की विभिन्न स्थानों पर स्थिति कि जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से जनता की जानकारी में आने पर नागरिक स्वयं अपना अतिक्रमण हटा सकें जनहित में उक्त विषय पर गंभीरता से विचार किया जाये इस मौके पर उ,प्र व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कड़की, मंडल अध्यक्ष अजय जैन साईकिल, महामंत्री अज्जू बाबा, युवा जिलाध्यक्ष अंकुर जैन सानू बाबा, ग्रहण जैन आदि मौजूद रहे.