मशरूर अहमद
रसूलाबाद कानपुर देहात ।पत्रकार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष गुप्ता का जन्म दिवस प्रेस कार्यालय में पत्रकार साथियों शुभ चिंतकों राजनैतिक दलों के नेताओ द्वारा धूम धाम से मनाया गया ।इस मौके पर पत्रकार साथियों सहित सभी राजनैतिक दलों के नेताओ ने जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी और लंबी उम्र की प्रभु से कामना की ।
जन्म दिवस के मौके पर पत्रकार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष गुप्ता ने अपने सभी साथियों शुभ चिंतकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी साथियों का जो प्यार स्नेह मिला उसके लिए सभी साथियों को दिल से आभार व्यक्त करता हूँ ।
उन्होंने कहा कि एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में हमारा यह दायित्व बनता है कि हम समाज में व्याप्त कुरीतियों और बुराइयां समाप्त करने की दिशा में काम करे और लोगो को प्रेरित भी करे ।हम लोग समाचार पत्रों के माध्यम से पीड़ितों की आवाज बन उन्हें न्याय दिलाने के प्रयास करते रहे ।
इस मौके पर दैनिक लोक भारती के व्यूरो चीफ संजय दीक्षित सत्ता एक्सप्रेस के सम्पादक अनुराग शुक्ला पत्रकार कल्याण समिति के संस्थापक गीतेश अग्निहोत्री महामंत्री ब्रज बिहारी द्विवेदी हरि पांडेय उपाध्यक्ष एसपी द्विवेदी दैनिक पहल टुडे के मशरूर अहमद स्वतंत्र भारत से उमा कांत शुक्ला श्रीकांत अग्निहोत्री स्वतंत्र चेतना से हरिश्चंद अम्रत विचार से रोहित पंडित जागरण से विष्णु भूषण मिश्रा टीवी चैनल के न्यूज से अमित पांडेय जनता टीवी से विशाल सिंह ई टीवी भारत से सतेंद्र द्विवेदी टीवी चैनल भारत समाचार से राहुल राजपूत राष्ट्रीय सहारा मशरूफ नवाज सीबू यादव अभिषेक श्रीवास्तव अमन उजाला से मधुर द्विवेदी इष्ट इंडिया टाइम्स के ब्यूरो चीफ राम कुमार सत्ता एक्सप्रेस से लोकेश चौहान मारूफ खान(आंखो का अस्पताल) आमिर सिद्दीकी नासिर खान सिटी डीटी राज कुमार तिवारी एवेन्यू न्यूज आफताब वारिसी केशव शुक्ला अयोध्या टाइम शिव जी तिवारी सत्ता एक्सप्रेस अनुराग बाजपेई रमन सिंह टीवी चैनल रजनेश कुमार दीपक दुबे रामकुमार भाजपा नेता विजय मिश्रा धीरज यादव गौरव राजपूत कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी बाबी दुबे रहीस खान सहित अन्य लोग शामिल रहे ।