ब्लड बैंक में स्टाफ की मिली भगत से हो रही खून की दलाली पर लगाई जाये लगाम -बु. वि. सेना

Share

अजय बरया
ललितपुर – बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कंपनी में बु. वि. सेना के वरिष्ठ सदस्य राजमल जैन बरया की अध्यक्षता में आहूत की गई । बैठक  में ललितपुर के जिला चिकित्सालय के अन्तर्गत ब्लड बैंक में पिछले दिनों हुए दलाली प्रकरण पर गहरी चिन्ता और रोष व्यक्त किया गया। इस मौके पर जिला चिकित्सालय प्रशासन  के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई ।
   बु. वि. सेना के  सदस्यों  ने कहा कि ललितपुर के जिला चिकित्सालय के अन्तर्गत ब्लड बैंक में  पिछले दिनों रूपये लेकर ब्लड उपलब्ध कराने का जो दलाली प्रकरण उजागर हुआ है उससे प्रदेश के मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेन्स नीति पर गहरा बट्टा लगा है । उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में पहले भी अनियमिताओं के आरोप लग चुके हैं परन्तु जिम्मेदार लोग लीपापोती करते हुए इसे रफादफा कर देते है ।
  बु. वि. सेना के वक्ताओं ने कहा कि ब्लड में यदि कोई जरूरतमंद ब्लड के लिए जाता है तो वहां स्टॉफ की मिलीभगत से पहले से मौजूद दलाल सक्रिय होकर उससे ब्लड की कमी बताकर सौदेबाजी करते हैं तथा मनमानी कीमत वसूलकर उसे ब्लड उपलब्ध कराते हैं । उन्होंने कहा है कि शीध्र अतिशीध्र जिला प्रशासन को इसका संज्ञान लेकर ब्लड बैंक की अनियमिताएं दूर करके दलाली प्रकरण के दोषियों को दंडित करने की कार्यवाही अमल में लानी चाहिए अन्यथा की स्थिति में  बु. वि. सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने के लिए बाध्य हो जायेगी ।
     बैठक में बु. वि. सेना के वरिष्ठ सदस्य  फूलचंद रजक , राजकुमार कुशवाहा , कदीर खां , बी डी चन्देल ,  अमरसिंह बुन्देला , प्रमोद धानुक , रामप्रकाश झा , पहाड़सिंह , मिलन चौहान , रामकुमार , प्रदीप टेक्सी , विनोद साहू , प्रेमशंकर गुप्ता , पुष्पेन्द्र शर्मा , पंकज रैकवार , नंदू सोनी , बृजेन्द्र पारासर , प्रदीप साहू , टिंकू सोनी , कामता भट्ट , अमित जैन आदि मौजूद रहे ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *