डोली सजने से ग्यारह दिन पहले उठी दुल्हन की अर्थी

Share

आशुतोष कुमार मिश्र
बांसडीह
जिले के बांसडीह के गांव डुमरियां सहतवार में पसरी वीरानी बता रही है कि यहां कुछ ऐसा हादसा हुआ है जो लोगों को दर्द दे गया ग्यारह मार्च को गांव में एक बारात आनी थी और एक बारात जानी थी जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही थी लेकिन अब दोनों परिवारों में मातम पसरा है और शादी की खुशियां चकनाचूर हो गई हैं कारण यह है कि गुरुवार को गांव में आसपास ही रहने वाले युवक आकाश और युवती मंशा की सड़क हादसे में मौत हो गई है। इसमें आकाश के भाई की बारात ग्यारह मार्च को ही गांव में आनी थी लेकिन डोली सजने से ग्यारह दिन पहले ही बेटी की मौत की खबर ने घरवालों को बदहवास कर दिया गांव की रहने वाली मंशा गुप्ता यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा देने तो निकली लेकिन फिर घर नहीं लौट पाई क्योंकि ट्रक दुर्घटना में उसकी और पड़ोसी युवक की जान चली गई इन दोनों परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है जिस युवती मंशा की ट्रक दुर्घटना में मौत हुई उसकी शादी ग्यारह मार्च को होनी थी लेकिन नियति ने उसे मौत दी युवती का अंतिम संस्कार बलिया में गंगा के किनारे किया गया। परिवार के लोग रो-रोकर व्याकुल दिखे बेटी की मौत से बदहवाश मां ने कहा कि डोली उठने से पहले बिटिया की अर्थी उठ गई। हम अभागिन हूं जो बेटी को दुल्हन बनते भी नहीं देख पाई

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *