बुलंदशहर : सिकंदराबाद कोतवाली नगर के जेवर रोड पर किराना व्यापारी को गोली मारने की घटना के बाद व्यापारियों में रोष व्याप्त है बृहस्पतिवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारी थाना प्रभारी से मिले वहीं उन्होंने मुख्य मांगे रख घटना का जल्द खुलासा व आरोपियों की गिरफ्तारी चौराहे पर कैमरे की उपलब्धता समेत जेवर चौराहे पर पुलिस पीकेट की मांग रखी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम 6:00 बजे बाइक और स्कूटी सवार बदमाशों ने किराना व्यापारी सुरेश चंद्र पर फायरिंग करते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था इस घटना को लेकर आज व्यापार मंडल के पदाधिकारी कोतवाली प्रभारी से मिले और उन्होंने अपनी मांग रखी कि आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी हो और जेवर चौराहे पर पुलिस पैकेट की व्यवस्था की जाए मौके पर रविंद्र शर्मा ,संजय बंसल समेत आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे वहीं कोतवाली प्रभारी ने इस संबंध में कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी