नगर को बनाया जाएगा स्वच्छ और सुंदर: डॉ. मो. अतहर अंसारी 

Share

चेयरमैन पति अतहर अंसारी ने किया वार्ड संख्या 4 पकरी में नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास
भदोही। नगर पालिका परिषद भदोही चेयरमैन नरगिस अतहर के पति डॉ.अतहर अंसारी गुरुवार को नगर के वार्ड संख्या 4 पकरी पहुंचे। जहां पर उनके द्वारा वहां होने वाले भूमिगत नाला निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। मोहल्ले के लोगों ने उनको फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर नगर पालिका परिषद भदोही के चेयरमैन नरगिस अतहर के पति डॉ. मो. अतहर अंसारी ने कहा कि पकरी में जल निकासी की स्थिति बहुत ही खराब थी। वार्ड की सभासद पूनम अमीत कुमार द्वारा पालिकाध्यक्ष नरगिस अतहर से यहां पर भूमिगत नाला निर्माण की मांग की गई थी। ताकि पकरी से जल निकासी की समस्या को पूरी तरह से खत्म किया जा सकें। उन्होंने कहा कि बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव की स्वीकृति के पास इस प्रस्ताव को धन आवंटन के लिए शासन को भेज दिया गया था। शासन से स्वीकृति और धन आवंटन के बाद  मल्लू यादव की मशीन से उनकी कंपनी तक होने वाले भूमिगत नाला के लिए शिलान्यास कर लिया गया है। जिस पर कुल 24.22 लाख रुपए की लागत आएगी।चेयरमैन पति डॉ अतहर अंसारी ने ठेकेदार को निर्देशित किया कि वह समय के अंदर मानक के अनुरूप निर्माण कार्य को पूरा कराए। निर्माण में मानक की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री अंसारी ने कहा कि नगर को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरगिस अतहर द्वारा सजाया और संवारा जा रहा है। आने वाले दिनों में नगर को पूरी तरह से स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा। नगर के अंदर कहीं भी और कोई भी समस्या नहीं रह जाएगा। भूमिगत नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे पालिकाध्यक्ष नरगिस अतहर के पति डॉ मो. अतहर अंसारी का मोहल्ले के लोगों द्वारा फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।इस मौके पर वरिष्ठ कालीन निर्यातक रवि पाटोदिया, सभासद पूनम अमित, अमित कुमार गौतम, रायबहादुर बिंद, अखिलेश कुमार कनौजिया व सुरेश यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *