ललितपुर- पार्षद मनमोहन चौबे ने अपर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जिसमें उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद ललितपुर कार्यालय के ठीक नीचे जो पार्किंग बनी हुयी है उसका ठेका मात्र 40 रूपया रोज यानि 1200 रूपया महीने के हिसाब से अपनी मूल कीमत से 25 गुने कम में अधिशाषी अधिकारी ने ठेकेदार से गंठजोड कर नियमविरूद्ध तरीके से 5 साल के लिए ठेके पर दे दी है। जबकि नगर पालिका के बाकी ठेके एक साल के लिए दिये जाते हैं। जिससे नगर पालिका को लाखो रूपये साल का नुकसान हो रहा है जबकि उस ठेके की कीमत वर्तमान में 25 गुने से अधिक है। आप उक्त ठेके को निरस्त कर पुन एक साल के लिए ठेका आवंटित कराया जाये जिससे नगर पालिका को सालाना लाखो रूपये की आय हो सके। यदि ठेका निरस्त नहीं होता है तो मजबूरन प्रार्थी को धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पडेगा जिसकी समस्त जिम्मेवारी शासन व प्रशासन की होगी