कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी 11 फरवरी को समर्पण दिवस के रूप में मनाएगी। भाजपा द्वारा जनपद के प्रत्येक बूथ पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और स्वैच्छिक समर्पण राशि एकत्रित किया जाएगा।
यह जानकारी जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय के हवाले से जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने दी। उन्होंने बताया कि भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 11 फरवरी को पुण्यतिथि है। इस दिन जनता पार्टी द्वारा प्रत्येक वर्ष समर्पण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भी बूथ स्तर पर समर्पण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बताया कि समर्पण दिवस पर जनसंघ के समय के कार्य करने वाले जनपद के कार्यकर्ताओं का सम्मान, पं. दीनदयालजी के विचारों एवं सिद्धांतों पर व्याख्यान, कार्यकर्ताओं द्वारा समर्पण निधि में अपना यथासंभव सहयोग करना, कार्यकर्ताओं द्वारा सकारात्मक सामाजिक कार्य करने के संबंध में संकल्प लेना इत्यादि कार्यक्रम किए जाएंगे।