एसबीए अध्यक्ष के नेतृत्व में डीएम-एसपी से मिला प्रतिनिधि मंडल, समस्याओं के निदान का है इन्तज़ार 

Share

सोनभद्र। जनपद न्यायालय एवं तहसील परिसर की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र एडवोकेट के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल डीएम-एसपी से मिला और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंप कर समस्या के निदान की मांग उठाई। आला अधिकारियों ने शीघ्र ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।
सोनभद्र बार एसोसिएशन के महामंत्री अखिलेश कुमार पांडेय एडवोकेट ने बताया कि, न्यायालय परिसर एवं तहसील परिसर की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए 31 दिसंबर, 2024 को एसबीए अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र एडवोकेट के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल सबसे पहले डीएम बी0 एन0 सिंह से मिला। जिन्हें अपनी पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिसमें महिला अधिवक्ताओं/महिला वादकारियों के लिए भवन शौचालय के साथ बनाए जाने, अधिवक्ताओं का टोल टैक्स मांफ कराए जाने, न्यायालय/ तहसील परिसर की जर्जर रोड बनवाए जाने, वादकारियों के लिए परिसर में शौचालय बनाए जाने तथा परिसर में समुचित पेयजल का प्रबंध किए जाने की मांग शामिल है। दूसरी ओर प्रतिनिधि मंडल ने एसपी ए0 के0 मीणा से मिलकर उन्हें भी मांग पत्र देकर न्यायालय/ तहसील परिसर की सुरक्षा की मांग की। आला अधिकारियों ने शीघ्र ही समस्या के निदान का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मण्डल को अब न्यायालय एवं तहसील परिसर की समस्याओं के निदान का इन्तज़ार है। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से एसबीए अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र एडवोकेट, महामंत्री अखिलेश कुमार पांडेय एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक एडवोकेट, सेराज अख्तर खां एडवोकेट, प्रदीप देव पांडेय एडवोकेट, संजय कुमार पांडेय एडवोकेट, वीरेंद्र कुमार सिंह एडवोकेट, अनिल कुमार मिश्र एडवोकेट, मनोज कुमार मिश्र एडवोकेट, अनुज अवस्थी एडवोकेट शामिल रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *