शव लेकर थाने पर धरना देने आ रहे आक्रोशित ग्रामीणों को उप जिलाधिकारी ने समझा बूझाकर शांत किया

Share

पयागपुर/बहराइच l थाना पयागपुर  अंतर्गत ट्रैक्टर ट्राली से कुचले युवक के परिजनों ने सैकडो ग्रामीणों के साथ मृतक का शव लेकर थाने पर धरना देने आ रहे ग्रामीणों को पुलिस ने समझा बूझाकर शांत किया l मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार समय करीब 1:30 बजे शिवकुमार उम्र 22 वर्ष निवासी बड़कागांव दाखिला अकरौरा अपने निजी बाइक से पटिहाट चौराहे के लिए निकला था, इस बीच ट्रैक्टर ट्राली से जोरदार टक्कर हो गया,  जिसमे शिवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे l इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई l मृतक के छोटे भाई राजकुमार की तरफ से स्थानीय थाना पयागपुर में ट्रैक्टर ट्राली चालक कुन्नॆ पुत्र मोती निवासी गोबरेबाग पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया है l उसी बात को लेकर  मृतक के परिजन बुधवार समय करीब 2:30 बजे ग्रामीणों के साथ गिरफ्तारी की मांग को लेकर ट्रैक्टर ट्राली से थाने पर धरना देने पहुंच रहे थे l जानकारी पाकर प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे दलबल के साथ पयागपुर इकौना मार्ग पर नाऊपुरवा के पास  पहुंचकर धरना देने आ रहे आक्रोशित ग्रामीणों को रोका वहीं सूचना पाकर  उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार एवम पुलिस क्षेत्राधिकार हर्षिता तिवारी मौके पर पहुंच कर अथक प्रयास कर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत किया l


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *