भदोही। जिलाधिकारी शैलेष कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए औराई तहसील के गंगा किनारे स्थित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र द्वारिकापुर, वैकुंठ धाम मन्दिर क्षेत्र, अन्य सहित एवं बाढ़ चौकियों व राहत शिविरों का स्थलीय निरीक्षण कर जनमानस से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी लेते उन्हें जागरूक किया। बाढ़ चौकी व राहत शिविर उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारिकापुर में डीएम व एसपी ने मेडिकल कैम्प सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर साफ सफाई सहित आवश्यक निर्देश दिया। डीएम द्वारा स्थानीय जनमानस से संवाद के दौरान लोगों ने गंगा नदी के किनारे स्थित नाला की सफाई कराने का निवेदन किया। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल उपस्थित बीडीओ को कार्ययोजना बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि अभी तक द्वारिकापुर में 6 एवं डेरवा के 3 परिवार के लगभग 25 लोग प्रभावित है। जिन्हें बाढ़ शिविर चौकी द्वारिकापुर व डेरवा भवानीपुर में विगत 3 दिनों से भोजन पैकेट आदि वितरित किये जा रहे है। बाढ़ प्रभावित गांवों में मेडिकल कैंपों में चिकित्सकों की तैनाती की गई है, और यदि किसी को उपचार की आवश्यकता है तो उसका तत्काल उपचार भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन गांवो में पानी पहुंच गया है उन गांवो की विद्युत आपूर्ति रोक दी जाए ताकि करंट आदि फैलने से रोका जा सकें।
तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारिकापुर में बने बाढ़ चौकी का निरीक्षण किया। डीएम ने की गई तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि राहत शिविर में आ रहे बाढ़ प्रभावित लोगो के रहने, सोने, खाने व बच्चों के लिए दूध आदि में किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए इसका विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो के तहसीलदार क्षेत्रो में भ्रमणशील रहते हुए बाढ़ की स्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करे कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो के ऐसे विद्यालय जो पानी से घिर गए है उन विद्यालयों को बन्द करा दिया जाए। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि संभावित बाढ़ के दृष्टिगत बचाव व राहत कार्य हेतु पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मोटर बोट व नाव की भी व्यवस्था की गई है कि जिससे प्रभावितों को सुरक्षित स्थान सहित बाढ़ चौकियों पर पहुंचा जा सके। नाविक, गोताखोर व जल पुलिस भी सक्रिय है।इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी औराई दिलीप कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।