जिला कारागार का बोर्ड आफ विजिटर द्वारा किया गया निरीक्षण

Share

ललितपुर- नरेन्द्र कुमार झा, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ललितपुर की अध्यक्षता में  जिला कारागार, ललितपुर में बोर्ड ऑफ विजिटर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया।
    बोर्ड ऑफ विजिटर में कमेटी के सदस्यगण  नरेन्द्र कुमार झा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष,  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ललितपुर , श्री अक्षय त्रिपाठी जिलाधिकारी ललितपुर, मो0 मुश्ताक, पुलिस अधीक्षक ललितपुर,  डा0 इमित्याज अहमद मुख्य चिकित्साधिकारी ललितपुर,  रविशंकर गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ललितपुर,  विजय चन्द्रा, अधिशाषी अभियन्ता लोक निमार्ण विभाग, श्रीमती आंकाक्षा, जिला रोजगार अधिकारी,  संजय कुमार श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी,  रनवीर सिंह जिला शिक्षा अधिकारी,  अजय बरया, सामाजिक कार्यकर्ता, श्रीमती मोहनी जैन, सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा  जिला कारागार में पुरूष बैरक, महिला बैरक, भोजन-शाला, अस्पताल का निरीक्षण किया। जेल में निरूद्ध बन्दियों से वार्तालाप किया गया तथा उनसे किसी भी प्रकार की समस्या तथा जेल प्रशासन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के बारे में पूंछा गया तो बन्दियों ने अवगत कराया जेल अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा अच्छा बर्ताव किया जाता है। बैरकों में बन्दियों के स्नानघर और शौचालय तथा पानी की टंकी  तथा पीने के पानी का भी निरीक्षण किया गया और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया। बन्दियों से निशुल्क अधिवक्ता हेतु अवगत कराया गया तथा बन्दियों को बताया गया कि यदि उन्हें निशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो कारागार में स्थापित लीगल एड डिफेंस काउन्सिल में अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकते है। बन्दियों से पूछा गया कि कारागार में किसी प्रकार का भेदभाव आपके साथ तो नहीं होता है तो उनके द्वारा बताया गया ऐसा नहीं होता है।
भोजनशाला में साफ-सफाई की व्यवस्था सामान्य पायी गयी एवं सायं कालीन भोजन बनने की प्रक्रिया चल रही थी जो कि प्रदर्शित खाने की सूची के अनुसार थी। कारागार में स्थित अस्पताल का निरीक्षण किया गया और बीमार बन्दियों ने बताया कि उनका इलाज समय से हो रहा है।
जिला कारागार में निरीक्षण के दौरान  मयंक जायसवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ललितपुर,  जीवन सिंह, प्रभारी अधीक्षक , श्रीमती शंकुतला देवी उप कारापाल एवं कारागार के चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार द्विवेदी व फार्मासिस्ट  विनोद कुमार एवं न्यायालय से  अनवर खां, जिला जज स्टेनो,  रोहित राठौर,  अभिजीत,  विशाल कुमार,  विकास कुशवाहा उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *