मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला से केंद्र प्रभारी चिकित्सक की बराबर अनुपस्थिति

Share

जमानियां। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला से कोई ना कोई बहाना बनाकर प्रभारी के साथ अन्य चिकित्सक अनुपस्थित रहते है। कस्बा बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला से भी केंद्र प्रभारी के साथ अन्य चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। जिसके कारण दूर दराज के ग्रामीण अंचलों से इलाज के लिए आए मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ गई।
सिर्फ स्वास्थ्य कर्मी फोटो खिंचवाकर संबंधित अधिकारियों को भेजकर खानापूर्ति कर रहे है। बताया जाता है। कि रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला से चिकित्सकों की अनुपस्थिति के कारण महज खानापूर्ति बनकर रह गया। सरकार द्वारा आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर रविवार को आयोजित किए जाने वाले इस मेले में लापरवाह जिम्मेदारों की उदासीनता साफ साफ दिखाई दे रही है।
केंद्र प्रभारी चिकित्सक के साथ साथ अन्य डॉक्टर भी मेले से दूरी बना रहे है। इसके कारण अस्पताल आए मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पाया। व्यापार मंडल के युवा जिला उपाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, व्यापार मंडल नगर उपाध्यक्ष अमन खान गांधी, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार के नगराध्यक्ष इजहार खान, हाजी गुलाम मोहम्मद खान, शशिकांत बर्नवाल, संतोष गुप्ता, राजू रतन सिंह यादव, विशाल वर्मा,
स्टेशन बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश, वीरेंद्र कुमार, जायसवाल, बृजेश जायसवाल आदि सहित लोगों ने बताया कि भाजपा के पूर्व विधायिका  सुनीता सिंह से मिलकर शिकायत की गई। लेकिन जांच में पहुंची विधायिका द्वारा किसी तरफ की कोई कार्यवाही नहीं हुई। जबकि इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों और अभिभावकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों ने कहा कि वर्तमान केंद्र प्रभारी चिकित्सक गुलाब शंकर पटेल को चार्ज दी गई है। उसी घड़ी से मुख्यमंत्री आरोग्य मेला से अनुपस्थित रहते है। जो शासन के दिशा निर्देश को हवाहवाई समझ रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर द्वारा उदासीन और लापरवाह डाक्टरों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाए खुली छूट दे रखा है। जिसके चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानियां में लगने वाली मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला हवाहवाई साबित हो रही है। लोगों ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सकों में लापरवाही के खिलाफ बहुत जल्द आंदोलन चलाने के साथ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. गुलाब शंकर पटेल से पूछने पर सिर्फ उल्टा ही जवाब मिलता है। कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में रहना कोई जरूरी है। अन्य डॉक्टर तो आते है। और मरीजों का इलाज करते है। मुन्ना गुप्ता ने बताया कि केंद्र प्रभारी चिकित्सक डाक्टर गुलाब शंकर पटेल में घोर उदासीनता दिखाई देता है। अगर कोई प्रभारी से इलाज कराना चाहता है। तो कैसे कराए। जबकि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में इलाज करती महिला डाक्टर श्वेता दुबे मौके पर उपस्थित मोहित कुमार, हीरालाल उपस्थित रहे। फोटो

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *